VIDEO: 'अरे वीरू, थाई पैड दिया क्या?', रोहित शर्मा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल 

Updated: Wed, Jan 17 2024 20:02 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Viral Video: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में आखिरकार हिटमैन ने अपना खाता खोला है। उन्होंने अपनी इनिंग की सातवीं गेंद पर पहला रन बनाया और फिर राहत की सांस भरी। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हिटमैन तीन मैचों के शुरुआती दो मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। ऐसे में वो चाहते थे कि तीसरे मैच में जल्द से जल्द एक रन तो जरूर बना ले। लेकिन भारतीय इनिंग के पहले ओवर में रोहित बॉल को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। इस दौरान दो गेंदों पर टीम को लेग बाए के आठ रन मिले और इसी बीच रोहित ने अंपायर से मजाकिया अंदाज में एक सवाल किया।

रोहित ने लेग अंपायर की तरफ देखा और उनसे सवाल करते हुए कहा कि 'अरे वीरू , थाई पैड दिया क्या पहला बॉल? इतना बड़ा बैट लगा था भाई। ऊपर से मेरे दो जीरो हो गए हैं।' हिटमैन का ये मज़ाकिया अंदाज अब फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिस वजह से इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि रोहित ने इस मैच में रन बनाकर अपना खाता जरूर खोल लिया है, लेकिन भारतीय टीम थोड़ी मुश्किलों में नज़र आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पावरप्ले के 6 ओवर के बाद भारतीय टीम महज 30 रन बनाकर अपने टॉप 4 बल्लेबाज़ों का विकेट खो चुकी है। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन और शिवम दुबे सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें