'अर्श तेरी बैटिंग देख क्रिस गेल की याद आ गई', अभिषेक शर्मा का अर्शदीप की बल्लेबाजी पर मजेदार कमेंट हुआ वायरल

Updated: Mon, Oct 06 2025 19:57 IST
Image Source: Instagram

रविवार(5 अक्टूबर) को ग्रीन पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ए की रोमांचक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम हल्का-फुल्का हो गया। अर्शदीप सिंह के छोटे लेकिन अहम कैमियो ने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई और फिर साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना क्रिस गेल से कर दी। रवि बिश्नोई भी इस मजेदार बातचीत में शामिल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ए ने दो विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। लेकिन इस जीत के बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब एंटरटेन किया। मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने स्नैपचैट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक शर्मा और रवि बिश्नोई उनके साथ मजाक करते नजर आए।

वीडियो में अभिषेक शर्मा हंसते हुए कहते दिखे, “मज़ा आ गया भाई, अर्शदीप, तेरी बल्लेबाजी देखकर मुझे क्रिस गेल की याद आ गई।” यह सुनकर अर्शदीप हैरान रह गए, और उन्होंने कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए कहा “आपने यह बात सबसे पहले यहीं सुनी होगी।” इसी बीच रवि बिश्नोई भी मजाक-मजाक में बोले कि अब अर्शदीप के प्रति उनका सम्मान और बढ़ गया है।

VIDEO:

दरअसल, यह मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाए। जवाब में भारत ए की शुरुआत जोरदार रही, जहां प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने भी 62-62 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

हालांकि 35वें ओवर के बाद टीम अचानक लड़खड़ा गई और अगले 39 रनों के भीतर पांच विकेट खो दिए। ऐसे में जब जीत मुश्किल लग रही थी, तब अर्शदीप सिंह और विप्रज निगम ने मिलकर 21 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अर्शदीप ने सिर्फ चार गेंदों में 7 रन बनाए, जिसमें एक शानदार छक्का शामिल था।

Also Read: LIVE Cricket Score

गेंद से भी अर्शदीप ने दिन की शुरुआत बेहतरीन की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैकेंजी हार्वी (7) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (5) को जल्दी आउट किया और फिर कप्तान जैक एडवर्ड्स(89 रन) का अहम विकेट भी झटका। मैच खत्म होने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने जिस तरह से माहौल को हल्का किया, उसने दिखा दिया कि टीम में सिर्फ जीत ही नहीं, मज़ाक-मस्ती भी खूब चल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें