India vs New Zealand 2nd T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शुक्रवार (23 जनवरी) को ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
अर्शदीप भारत के लिए पहला ओवर डालने उतरे और उनके खिलाफ कीवी ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 3 चौकों और 1 छक्के सहित 18 रन जड़े। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह बतौर भारतीय गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की। जिनके खिलाफ 2022 में मलाहाइड में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने 18 रन बनाए थे।
इसके बाद अर्शदीप तीसरा ओवर करने आए हैं और फिर 18 रन लुटाए। जिसमें टिम सेफर्ट ने उनके खिलाफ चार चौके जड़े। बतौर भारतीय गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले अर्शदीप ने 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए टी-20 इंटनरेशनल में पारवप्ले के दौरान दो ओवर में 35 रन दिए थे।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।