अर्शदीप पर सवाल उठाने वालों को पिता ने दिया करारा जवाब

Updated: Tue, Sep 06 2022 09:32 IST
Image Source: Google

Arshdeep Singh : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारतीय टीम के लिए स्टार बनते हुए दिख रहे थे लेकिन ये मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें विलेन बनाकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अर्शदीप ने इस मैच में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसके बाद अली ने अंत तक नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी।

इस ड्रॉप कैच को ही फैंस मैच का टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं और यही कारण है कि पिछले 24 घंटों में अर्शदीप को काफी बुरी ट्रोलिंग से गुजरना पड़ रहा है। इस आलोचना के बीच अर्शदीप सिंह का कई दिग्गज बचाव भी कर चुके हैं लेकिन अब इस पूरे प्रकरण पर अर्शदीप सिंह के माता-पिता ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने इस मुद्दे पर एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम मैच देखने गए थे। भारत-पाक मैच हमेशा दिलचस्प होता है। जब टीम हार जाती है तो प्रशंसक भावुक हो जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं और कुछ ना कुछ कहते हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं और कोई समस्या नहीं है। जो लोग अभी अर्शदीप की आलोचना कर रहे हैं, वही लोग अर्शदीप को आने वाले समय मे सर-आखों पर बिठाएंगे।"

वहीं, इस मुद्दे पर अर्शदीप के कोच ने भी अपना बयान देते हुए कहा, "मुझे कुछ इस तरह की उम्मीद नहीं थी। उन्हें ड्रॉप कैच के लिए ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए था। ये खेल का हिस्सा है और भारत के पास अभी भी मैच जीतने का मौका था। जिस तरह से उन्होंने खेला उसके लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सराहना की जानी चाहिए। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे खेल को जुनून के साथ देखें और खिलाड़ियों को ट्रोल न करें।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें