Arshdeep Singh के पास इतिहास रचने का मौका, KKR के खिलाफ इतने विकेट चटकाकर बन सकते हैं PBKS के नंबर-1 बॉलर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 31वां मुकाबला मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मोहाली में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स के नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं अर्शदीप
दरअसल, 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह के पास आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए नंबर-1 बॉलर बनने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ दो विकेट चटकाने होंगे। अगर अर्शदीप ऐसा कर पाते हैं तो वो पीयूष चावला का महारिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लेंगे।
ये बाएं हाथ का बॉलर PBKS के लिए अब तक आईपीएल में 70 मैच खेलकर 83 विकेट चटका चुका है, वो मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के आईपीएल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पीयूष चावला है जिन्होंने पंजाब की टीम के लिए 87 आईपीएल मैच खेलते हुए 84 विकेट चटकाए।
बात करें अगर आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन की तो वो कमाल की फॉर्म में दिखे हैं और अब तक सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 5 मैच खेलते हुए 7 विकेट झटक चुके हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था और 14 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटकाए थे।
टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बॉलर हैं अर्शदीप
गौरतलब है कि ये बाएं हाथ का यंग पेसर टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट का नंबर-1 बॉलर है। अर्शदीप ने देश के लिए साल 2022 में अपना टी20 डेब्यू किया था जिसके बाद से उन्होंने अब तक नीली जर्सी में 63 मैच खेलते हुए 99 विकेट चटकाए है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल है जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 96 विकेट दर्ज है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप सिंह जैसे ही भारत के लिए अपने 100 टी20 विकेट पूरे करेंगे वो इतिहास रचते हुए देश के लिए ऐसा करने सबसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इतना ही नहीं, इसके अलावा वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना लेंगे, मौजूदा समय में दुनिया के सिर्फ 20 गेंदबाज़ों ने ये कारनाम किया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी के नाम दर्ज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 126 मैचों में 164 विकेट झटके है।