W,W,W,W,W: अर्शदीप सिंह ने सिक्किम के बल्लेबाज़ों पर बरपाया कहर, 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर लिए 5 विकेट

Updated: Sat, Jan 03 2026 13:39 IST
Arshdeep Singh

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा समय में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेल रहे हैं जहां शनिवार, 03 जनवरी को उन्होंने सिक्किम के बल्लेबाज़ों को आईना दिखा दिया और अपने कोटे के 10 ओवर में 5 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि अर्शदीप की कहर बरपाती गेंदों के सामने सिक्किम का एक भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से उनकी पूरी टीम 22.2 ओवर में सिर्फ 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबस पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 26 साल के अर्शदीप सिंह ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और सिक्किम की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला और प्राणेश ललित छेत्री (10 गेंदों पर 8 रन), क्रांति कुमार (12 गेंदों पर 6 रन), पलज़ोर तमांग (22 गेदों पर 13 रन), ली योंग लेपचा (11 गेदों पर 00 रन), और अंकुर मलिक (04 गेंदों पर 02 रन) जैसे खिलाड़ियों का विकेट झटका।

खास बात ये भी है कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि अर्शदीप का ये प्रदर्शन 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले आया है, ऐसे में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी एक शुभ संकेत है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप भारतीय टीम के लिए अब तक 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसकी 13 इनिंग में उन्होंने 22 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा अर्शदीप के पास 72 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने कुल 110 विकेट चटकाए हैं। वो देश के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर हैं।

पंजाब ने 6.2 ओवर में जीता मैच: बात करें अगर पंजाब और सिक्किम के बीच हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले की तो ये जयपुर में खेला गया था जिसमें पंजाब के कैप्टन प्रभसिमरन सिंह ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। पंजाब के गेंदबाज़ों ने भी अपने कैप्टन को बिल्कुल निराश नहीं किया और सिर्फ 22.2 ओवर में सिक्किम की टीम को 75 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद मैदान पर पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिला। यहां कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के ठोककर नाबाद 53 रन जोड़े, वहीं हरनूर सिंह ने सिर्फ 13 गेंदों पर 4 चौके जड़कर नाबाद 22 रन बनाए। इस तरह पंजाब ने सिर्फ 6.2 ओवर में 76 रनों का लक्ष्य हासिल किया और पूरे 10 विकेट से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें