उमरान की पेस अर्शदीप की बनी ताकत, खुद सुनिए 23 साल के गेंदबाज़ ने कैमरे पर क्या कहा?

Updated: Tue, Nov 29 2022 16:51 IST
Cricket Image for उमरान की पेस अर्शदीप की बनी ताकत, खुद सुनिए 23 साल के गेंदबाज़ ने कैमरे पर क्या क (Umran Malik and Arshdeep Singh (Image Source: Google))

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां चयनकर्ताओं ने बड़े टूर्नामेंट (टी-20 वर्ल्ड कप) के बाद युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दोनों ही खिलाड़ी टूर पर टीम का हिस्सा हैं और इसी बीच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपने साथी खिलाड़ी उमरान मलिक के साथ रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है। अर्शदीप ने यह भी बताया है कि कैसे वह उमरान मलिक के साथ गेंदबाजी करते हुए उनकी रफ्तार का फायदा लेते हैं।

अर्शदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए अपनी बात रखी। वह बोले, 'उमरान के साथ... माहौल काफी अच्छा रहता है। ड्रेसिंग रूम में भी और वैसे भी। उसे भी मजाक करना काफी अच्छा लगता है। आपने गेंदबाज़ी की बात की। मेरा मानना है कि मुझे उमरान मलिक के साथ बॉलिंग करने का काफी फायदा मिलता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब बल्लेबाज़ 155 kph से सीधा 135 kph की स्पीड खेलने आता है तब वह चकमा खा जाते हैं। मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को काफी इन्जॉय कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि यह साझेदारी ऐसे ही चलती रही।'

ODI डेब्यू नहीं रहा खास: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन यह मैच उनके लिए बहुत ज्यादा खास नहीं रहा। दरअसल, इस मैच में अर्शदीप सिंह कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके और ब्लू आर्मी ने खराब गेंदबाज़ी के कारण मैच 17 गेंद पहले ही गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने 307 रनों का लक्ष्य महज़ 3 विकेट गंवाकर प्राप्त किया था। इस दौरान अर्शदीप महंगे साबित हुए और उन्होंने 8.1 ओवर में 8.33 की इकोनॉमी से 68 रन लुटाए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

उमरान मलिक ने चटकाए दो विकेट: उमरान मलिक की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किये थे। इस यंग पेसर के लिए भी यह डेब्यू मैच ही था। उमरान 150 Kph की स्पीड से लगातार बॉलिंग करने की कला रखते हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 4 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें