VIDEO: ‘सेम स्टैट्स के साथ’, साउथ अफ्रीका A के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद अर्शदीप सिंह ने लिए अभिषेक शर्मा के मजे
इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच वनडे सीरीज भले ही कहीं भी ब्रॉडकास्ट नहीं हुई, लेकिन राजकोट में खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें अर्शदीप सिंह, अपने साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के मजे लेते दिखे। अभिषेक के हल्के-फुल्के कमेंट पर अर्शदीप का मजेदार जवाब फैंस को खूब पसंद आया।
इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच खेली गई तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज बुधवार (19 नवंबर) को खत्म हो गई, लेकिन इस सीरीज ने एक अलग वजह से सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि इसे कहीं भी लाइव नहीं दिखाया गया। टेस्ट मैचों को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया गया था, लेकिन 50 ओवर की यह सीरीज पूरी तरह ‘ब्लैकआउट’ रही, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हालांकि माहौल पूरी तरह अलग था। बड़ी संख्या में फैंस इंडिया A के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए पहुंच गए। एक वीडियो में खिलाड़ी सिक्योरिटी के बीच बाहर निकल रहे थे और फैंस जोर-जोर से नाम लेकर चियर कर रहे थे। अर्शदीप और अभिषेक दोनों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया, जिसमें अर्शदीप ने तो झुककर फैंस को सलाम किया।
VIDEO:
वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में टीम बस के अंदर का दृश्य दिखा। अभिषेक शर्मा ने कैमरे की ओर देखकर कहा, “राजकोट, सी यू सून।”अभी उनका वाक्य पूरा भी नहीं हुआ था कि बगल में बैठे अर्शदीप ने तुरंत मजे लेते हुए कहा, “सेम स्टैट्स के साथ।”
यह सुनते ही अभिषेक शर्मा एकदम शरमा गए। दरअसल, अभिषेक ने तीन मैचों में कुल 74 रन बनाए थे (औसत 24.67, स्ट्राइक रेट 134.55), जिस पर अर्शदीप मजाक कर रहे थे। यह फ्रेंडली बैंटर फैंस को खूब पसंद आया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इधर फैंस ने BCCI की आलोचना भी की कि इतनी बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच रहे थे, इसके बावजूद बोर्ड ने एक भी लाइव स्ट्रीम उपलब्ध नहीं करवाई। वहीं, सीरीज की बात करें तो इंडिया A ने यह तीन मैचों की सीरीज 2–1 से जीती।