अरुण धुमल को नहीं थी RCB सेलिब्रेशन की भनक, बोले– BCCI का काम तो मंगलवार को खत्म हो गया था
बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धुमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारी बाहर की स्थिति से पूरी तरह अनजान थे। धुमल के मुताबिक बीसीसीआई के लिए टूर्नामेंट मंगलवार को ही खत्म हो चुका था।
IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB के फैंस के लिए 4 जून का दिन यादगार होना था, लेकिन जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने सब कुछ बदल दिया। हजारों लोग टीम को देखने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई।
इस घटना पर IPL चेयरमैन अरुण धुमल ने दुख जताते हुए PTI से बात करते हुए कहा, "यह बेहद दुखद है। जश्न का दिन शोक में बदल गया। हम इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हैं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि BCCI की तरफ से IPL पहले ही 3 जून को खत्म हो चुका था और सभी जरूरी प्लानिंग लोकल प्रशासन के साथ पहले ही हो चुकी थी। धुमल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब अहमदाबाद में खिताबी जश्न हो चुका था, तो फिर बेंगलुरु में इतना बड़ा आयोजन किसने किया? उन्होंने बताया कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारी भी बाहर की स्थिति से अनजान थे और बाद में उन्होंने प्रोग्राम खत्म करने की बात कही।
इस घटना के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से रोड शो पहले ही रद्द कर दिया गया था ताकि कोई भगदड़ न हो, लेकिन स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाएगी इसका अनुमान किसी को नहीं था। उन्होंने अपील की कि अब सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल पर काम करना चाहिए।
RCB के पहले खिताब की खुशी सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बिखरी थी, और इसी उत्साह में फ्री पास बांटे गए। लेकिन यही जोश, सुरक्षा की अनदेखी के चलते एक बड़े हादसे में बदल गया। अब बेंगलुरु इस जश्न को हमेशा एक टीस के साथ याद रखेगा।