धोनी को टीम इंडिया में ना चुनने को लेकर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या थी वजह ?
नई दिल्ली, 6 फरवरी| पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह हर किसी की तरह की महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं, लेकिन यह उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताएं थी कि वह धोनी से आगे निकलकर युवाओं को मौका दें। प्रसाद ने स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, "जहां तक हमारी बात है, हम युवाओं का साथ देते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते थे।"
उन्होंने कहा, "माही (धोनी) अपने फैसले खुद लेंगे, लेकिन अगर मैं अपनी पेशेवर जिम्मेदारी अलग रख दूं तो मैं भी धोनी का उतना ही बड़ा फैन हूं जितना और कोई। उन्होंने इस दुनिया में जो कुछ है सब हासिल किया है, दो वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी, नंबर-1 टेस्ट टीम। इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।"
उन्होंने कहा, "उनके करियर को लेकर, वह खुद फैसला लेंगे। एक चयनकर्ता के तौर पर हमारा काम आगे की ओर देखना है और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की पहचान करना है। साथ ही लगातार उन्हें मौका देना है।"
पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि धोनी की देखरेख में ही रोहित शर्मा वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने और टेस्ट टीम में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे।