रोहित शर्मा के यो- यो टेस्ट का आ गया फैसला, जानिए पास कर पाएं या नहीं BREAKING

Updated: Wed, Jun 20 2018 19:03 IST
Twitter

20 जून। रोहित शर्मा के फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है। आपको बता दें कि आज रोहित शर्मा का यो- यो टेस्ट होना था। ऐसे में अभी - अभी रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कैप्शन में यो- यो टेस्ट को पास करने की खुशखबरी दी है।

इसके अलावा रोहत शर्मा ने लिखा कि अब वो आयरलैंड दौरे के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा यो- यो टेस्ट में फेल हो जाएंगे।

 

ऐसे में बीसीसीआई ने विकल्प को तौर पर रहाणे को इंग्लैंड जाने के लिए तैयार रखा था।  गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपना यो- यो टेस्ट 20 जून को दिया।

वैसे भारत के सभी खिलाड़ियों ने 15 जून को ही यो- यो टेस्ट दे दिया था लेकिन रोहित उस दौरान रूस गए थे जिसके कारण अपना यो- यो टेस्ट नहीं दे पाए थे।

भारत की टीम को 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी- 20 मैच खेलने हैं जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें