श्रेयस से हाथ मिलाते ही रहाणे ने कह दी दिल की बात, 'क्या फालतू बैटिंग करी!' वीडियो हुआ वायरल

Updated: Wed, Apr 16 2025 18:51 IST
Image Source: X

मैच के बाद का एक दिलचस्प लम्हा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हाथ मिला रहे थे। उसी दौरान रहाणे ने बिना झिझक कहा, "क्या फालतू बैटिंग करी हमने!" उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया।

मुल्लांपुर में मंगलवार को IPL 2025 का 31वां मुकाबला रोमांच और हैरानी से भरपूर रहा। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 112 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी मजबूत टीम को 95 रन पर समेटकर 16 रन से मैच जीत लिया। ये IPL इतिहास का सबसे छोटा सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया स्कोर बन गया।

कोलकाता की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब 8वें ओवर तक उनका स्कोर 62/2 था और लग रहा था कि मैच एकतरफा जाएगा। लेकिन युजवेंद्र चहल की फिरकी और मार्को यानसेन की धारदार गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए जो उनके IPL करियर का बेस्ट स्पेल रहा। यानसेन ने भी 3 विकेट झटके और पंजाब ने एक जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।

मैच के बाद जब दोनों कप्तान – श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे – हाथ मिला रहे थे, तभी रहाणे के मुंह से निकल गया, "क्या फालतू बैटिंग करी हमने!" ये बात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यहां देखिए VIDEO:

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रहाणे ने बल्लेबाज़ों को हार का ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "पिच अच्छी थी, गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी लेकिन ऐसा नहीं था कि रन नहीं बन सकते थे। हमने पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी, फिर भी हम 112 नहीं बना पाए – ये पूरी बल्लेबाज़ी यूनिट की असफलता है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

KKR के लिए ये सीज़न अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 7 मैचों में ये उनकी चौथी हार है और फिलहाल वे पॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर हैं। अब उनका अगला मुकाबला 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस से होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें