नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलते ही सूर्यकुमार यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। यह मुकाबला उनके करियर का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसके साथ ही वह भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास मौके पर सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के क्लब में एंट्री ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के साथ ही भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया। यह मुकाबला भारत के लिए उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बेहद कम समय में खुद को टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में शामिल कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही वह भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।
इस खास सूची में पहले से रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 159 टी20 मैच खेले हैं, जबकि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या 125-125 मैच खेल चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव अब 100 टी20 मैच पूरे कर चुके हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी – मैच
- रोहित शर्मा – 159
- विराट कोहली – 125
- हार्दिक पांड्या – 125*
- सूर्यकुमार यादव – 100*
साल 2025 सूर्यकुमार यादव के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से खास नहीं रहा। उन्होंने 21 टी20 मैच खेले, लेकिन 19 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके। पिछले साल वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई।
हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती। इतना ही नहीं, भारत ने एशिया कप 2025 भी बिना कोई मैच हारे अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब टी20 विश्व कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को जवाब देने का मौका है। बतौर कप्तान के साथ वह बल्लेबाजी में भी इस सीरीज में दमदार वापसी करना चाहेंगे।