अफगानिस्तान क्रिकेट का बड़ा फैसला, राशिद खान को कप्तानी पद से हटाकर इसे बनाया गया कप्तान

Updated: Wed, Dec 11 2019 17:21 IST
twitter

11 दिसंबर। अफागनिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैलला किया है। एक बार फिर अफगानिस्तान क्रिकेट ने सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान  अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है। सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान तीनों फॉर्मेट के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। 

2019 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट ने गुलबदीन नैब को कप्तानी पद से हटाकर राशिद खान को कप्तान बनाया दिया।

गौरतलब है कि गुलबदीन नैब की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में खराब रहा था। 
वैसे राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था। 

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टेस्ट में हराया और वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें