VIDEO: जिसे दुनिया ने भाभी समझा, वो दीदी निकली: सिराज ने आशा भोसले की पोती से बंधवाई राखी
आशा भोसले की पोती ज़नई भोसले ने रक्षाबंधन पर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को राखी बांधकर उनके डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इससे पहले दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। इस साल की शुरुआत में, ज़नई भोसले और सिराज की उनके 23वें जन्मदिन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं।
हालांकि, अब महीनों बाद, दोनों ने आखिरकार ये साफ कर दिया कि वो भाई बहन हैं। गायिका ने इस पल को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, "हैप्पी राखी, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।" वायरल वीडियो में, ज़नई राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं और सिराज मुस्कुरा रहे हैं, इस वीडियो ने जनवरी से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्विस्ट पर मज़ाक भी करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हमने भाभी समझा, आप दीदी निकलीं और ये तो आउट ऑफ सिलेबस हो गया।"
वहीं, सुर्खियों से दूर, ज़नई भोसले बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वो जल्द ही फिल्म "द प्राइड ऑफ भारत, छत्रपति शिवाजी महाराज" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी, जिसमें वो मराठा योद्धा राजा की पत्नी रानी साईं भोंसले की भूमिका निभा रही हैं। अभिनय के साथ-साथ, वो एक प्रशिक्षित गायिका और नर्तकी भी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
जबकि मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में शानदार सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय फैंस के चहीते बन गए हैं। ओवल टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट चटकाए, जिसमें दूसरी पारी में निर्णायक पांच विकेट भी शामिल हैं, जिससे भारत की जीत पक्की हो गई। इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर पहुंचाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर पहुंचा दिया।