एशेज 2023: पैट कमिंस के कारण ऑस्ट्रेलिया बेहतर स्थिति में पहुंचा, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बढ़त हुई 142 रन

Updated: Sat, Jul 08 2023 00:20 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। वहीं अब उनकी लीड 142 रन की हो गयी है। इंग्लैंड आज अपनी पहली पारी में 52.3 ओवरों में 237 के स्कोर पर ढेर हो गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था। 

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 68 रन था। अगले दिन जब टीम खेलने उतरी तो उन्होंने लंच ब्रेक तक 42.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिए है। लंच ब्रेक जब हुआ उस समय कप्तान बेन स्टोक्स 27(67) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अभी तक कप्तान पैट कमिंस ने लिए है। वहीं 2 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए है। स्टार्क ने जब क्रिस वोक्स को 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था उसके बाद ही लंच ब्रेक हो गया। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया (263) के स्कोर से अभी 121 रन पीछे है। 

अंत में इंग्लैंड टीम 52.3 ओवर में 237 के स्कोर पर ढेर हो गयी। आखिरी विकेट के रूप में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स आउट हुए। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा 2 विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गए। वहीं एक-एक विकेट टॉड मर्फी और मिचेल मार्श को मिला। 

वहीं टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय उस्मान ख्वाजा ने 34 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं मार्नस लाबुशेन 7(33) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 55 रन की हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर (1) का लिया। 

तीसरे सेशन का जब खेल शुरू हुआ तो ख्वाजा और लाबुशेन ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 57 (138) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को मोईन अली ने लाबुशेन को आउट करते हुए तोड़ा। लाबुशेन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 33 रन बनाये। थोड़ी देर बाद क्रिस वोक्स ने ख्वाजा को 43(96) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 

 वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए है और उनकी लीड 142 रन की हो गयी है। आखिरी सेशन का खेल खत्म होने तक मिचेल मार्श 17(43) और ट्रैविस हेड 18(52) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों 5वें विकेट के लिए 26* (73) रन जोड़ चुके है। इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट मोईन अली को मिला। वहीं एक-एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 87 रन बनाये। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें