Ashes 2023 में हुआ गजब, उस्मान ख्वाजा से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड तक ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड
लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराया और एशेज सीरीज 2023 दो-दो से बराबर रही और ड्रॉ पर खत्म हुई। इस एशेज सीरीज के दौरान कई आंकड़ें बदले और गजब रिकॉर्ड बने। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन्हीं खास नंबर्स और रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे।
आखिरी बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज कब जीता था ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज सीरीज को रिटेन किया हो, लेकिन इंग्लैंड में इंग्लिश टीम को एशेज हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए लोहे के चने चबाना जैसा रहा है। मेहमान टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज 22 साल पहले यानी साल 2001 में जीती थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड टीम को उनके घर पर 4-1 से हराया था, लेकिन तब से अब तक वह ऐसा दोबारा नहीं कर सके हैं। हालांकि इंग्लैंड में खेली गई पिछली दो एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है।
उस्मान ख्वाजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
एशेज सीरीज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों में 49.6 की औसत से कुल 496 रन ठोके। इसी के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5000 रन भी पूरे किये।
36 वर्षीय उस्मान ख्वाजा 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर घर के बाहर खेली गई एशेज सीरीज में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस रॉर्जस को पीछे छोड़ा है जिन्होंने साल 2015 में टीम के लिए 480 रन बनाए थे।
जैक क्रॉली ने भी किया कमाल
इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली के लिए भी एशेज सीरीज 2023 एक बैटर के तौर पर कमाल की रही। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा औसत और स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
एशेज 2023 में जैक क्रॉली की औसत 53.33 और स्ट्राइक रेट 88.72 का रहा। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 9 इनिंग में कुल 480 रन ठोके। जैक क्रॉली के यह आंकड़ें साल 2010/2011 सीरीज में एलिस्टर कुक के बाद से इंग्लैंड के किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे बेहतर आंकड़ें हैं।
खास लिस्ट में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लिश गन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी हो, लेकिन इससे पहले वह अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करा चुके हैं।
दरअसल, एशेज सीरीज 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 विकेट झटके जिसके साथ ही अब वह एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। ब्रॉड के नाम कुल 153 एशेज विकेट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ह्यूग ट्रम्बल (141 विकेट) को पीछे छोड़कर यह कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में अपनी इनिंग की आखिरी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में शामिल करवाया है। वह ऐसा करने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं।
एशेज 2023 में हुई छक्कों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 में छक्कों की बारिश की। इस सीसीज के पांच मुकाबलों में कुल मिलाकर 74 छक्के लगे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2013/14 की सीरीज में 65 छक्के लगे थे।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज 2023 में 15 छक्के लगाए जिसके साथ ही उन्होंने केविन पीटरसन (साल 2015 में 14 छक्के) को पीछे छोड़कर एक एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।