ENG के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI की घोषणा, इन 2 दिग्गजों की हुई वापसी

Updated: Tue, Dec 16 2025 10:03 IST
Image Source: AFP

Australia vs England Adelaide Test Playing XI: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (17 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी हुई है, जो पिछले दो मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

कमिंस और लोयिन की वापसी से माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट बाहर गए हैं।

कमिंस पांच महीने के बाद पहली बार कोई मुकाबला खेलते नजर आएंगे। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान कमिंस की पीठ में चोट आई थी, जिसके बाद से वह बाहर थे। पहले दो टेस्ट में उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी।

उस्मान ख्वाजा टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में जेक वेदरल्ड औऱ ट्रैविस हेड ने पारी की शुरूआत की और जोड़ी सफल रही। जोश इंग्लिस को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए टीम में बरकरार रखा गया है।

पर्थ में दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर रन चेज़ में 75 रन जोड़े थे और फिर गाबा में दूसरे टेस्ट पहली पारी में मिलकर 77 रन की साझेदारी की थी। जिससे सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा बनाए रखा है।

ख्वाजा एडिलेड टेस्ट के दौरान 39 साल के हो जाएंगे और 2023 एशेज के बाद से 45 पारियों में उनका औसत 31.84 रहा है, जिसमें एक शामिल शामिल है।

जब पूछा गया कि क्या ख्वाजा की वापसी का कोई रास्ता है, तो कमिंस ने कहा, "हां, हो सकता है। मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स इस बात पर काफी अड़े हुए हैं कि हम हर हफ़्ते एक टीम चुन रहे हैं, इसका मतलब यह जरूरी नहीं है कि यह पिछली हफ्ते वाली टीम जैसी ही हो। हम इस हफ्ते गेंदबाजों के साथ ऐसा ही करेंगे।"

गौरतलब है पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे है।

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें