VIDEO: बोलैंड ने बरपाया कहर, सिर्फ 1 ओवर डालकर ही इंग्लैंड को किया पस्त
Ashes 2021-22: एशेज सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का दबदबा रहा है, ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा ही देखने को मिला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी, यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 32 वर्षीय स्कॉट बोलैंड ने दूसरे दिन में सिर्फ एक ही ओवर फेंका और इंग्लैंड की टीम के दो विकेट चटका दिए, जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 31 रन हो चुका है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे बोलैंड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली इनिंग में एक विकेट चटकाया था और जब इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आई तब उन्होंने एक ही ओवर में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की तरफ चलता कर दिया। बोलैंड ने ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लिश ओपनर हमीद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया और उसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर नाइट वाट मैच जैक लीच को बोल्ड मारकर पवेलियन वापस भेज दिया।
सीरीज के तीसरे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस ने वापसी और स्कॉट बोलैंड ने डेब्यू किया है। जिस कारण दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले झाय रिचर्डसन और वहीं डेब्यू करने वाले नीसर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में कोई कमी नजर नहीं आई है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे है। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण और स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। जिसके बाद झाय रिचर्डसन और मिचेल नीसर को टीम में शामिल किया गया था। झाय रिचर्डसन ने उस मैच की दूसरी इनिंग में पांच विकेट अपने नाम किये थे। इसी के साथ डेब्यू मैच खेल रहे नीसर ने भी मैच में इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए थे।