Ashes: इंग्लैंड के बुरे समय में पूर्व कप्तान को मिली टीम की जिम्मेदारी, कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Updated: Sat, Jan 01 2022 13:02 IST
Image Source: Google

Ashes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एडम होलिओक को इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोविड से संक्रमित हो गए थे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अगला टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस दौरान कोच सिल्वरवुड मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे, फिलहाल वे अभी क्वारंटीन में हैं।वहीं टीम के स्पिन कोच जीतन पटेल, तेज गेंदबाजी मेंटर जॉन लुईस और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग लीड डैरेन वेनेस भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि एडम होलिओक पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1997-99 के बीच चार टेस्ट और 35 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय के लिए वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है।

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वे सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। जिसके कारण मिचेल मार्श, निक मैडिन्सन और जोश इंग्लिस को कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर 3-0 की अजय बढ़त बना चुकी है। सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बोलैंड ने दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें