Ashes: ट्रेविस हेड की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी को तैयार पाकिस्तान मूल का खिलाड़ी

Updated: Sat, Jan 01 2022 12:28 IST
Image Source: Google

Aus vs ENG Test: ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एससीजी में चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड की जगह लेने का आश्वासन दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड से संक्रमित होने के चलते चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। हेड 31 दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है।

35 वर्षीय ख्वाजा संभवत: नंबर 5 पर टीम में वापसी करेंगे। बता दें कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कभी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं की है। पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर ने लगभग 11 साल पहले एससीजी में डेब्यू किया था इस सीजन में ख्वाजा मार्श शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि, ख्वाजा ने कहा कि अगर चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें खेलने के लिए कोई समस्या नहीं होगी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एशेज सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया हैं। ऑस्ट्रेलियाई की टीम ने दूसरे टेस्ट के दौरान स्टार गेंदबाज पैट कमिंस और हेजलवुड के बाहर होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम पर आसान जीत दर्ज की थी, वहीं सीरीज के तीसरे टेस्ट में डेब्यू मैच खेलने वाले गेंदबाज बोलैंड ने भी इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 7 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें