युवराज सिंह IPL 2025 में बन सकते हैं इस टीम के कोच, चैंपियन बनाने वाला दिग्गज होगा फ्रेंचाइजी से अलग!

Updated: Tue, Jul 23 2024 23:45 IST
Image Source: Twitter

Gujarat Titans:इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में कई फ्रेंचाइजियों के कोचिंग स्टाफ में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के तौर पर रिकी पोंटिंग का कार्यकाल खत्म हो गया है। इसके अलावा कुछ और टीमों के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव हो सकते हैं। 

न्यूज 18 की खबर के अनुसार आईपीएल 2025 से पहले हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं। बता दें कि पिछले सीजन गुजरात का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी। 

नेहरा और सोलंकी आईपीएळ 2022 में गुजरात की टीम के साथ जुड़े थे और डेब्यू सीजन में ही पहला खिताब जिताया था। इसके बाद आईपीएल 2023 में टीम फाइनल में पहुंची थी। 
रिपोर्ट के अनुसार टाइटंस की टीम युवराज सिंह को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने के लिए उनके संपर्क में है।

घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया “ कई बदलाव होने वाले हैं। आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी संभवत:फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं और युवराज सिंह से बातचीत की शुरूआत हो चुकी हैं। अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।”

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

गैरी कर्स्टन जो पिछले तीन सीजन में गुजरात के अस्सिटेंट कोच थे, वह पहले ही फ्रेंचाइजी से अलग होकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें