IPL 10: एलिमिनेटर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, बाहर हुआ सबसे अनुभवी खिलाड़ी

Updated: Tue, May 16 2017 14:51 IST

16 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार (17 मई) को होने वाले एलिमिनेटर मैच से पहले मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बाकी बचे आईपीएल मैचों से बाहर हो गए हैं। टीम के कोच टॉम मूडी ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की है। 

मंगलवार (16 मई) को मूडी ने कहा “ आशीष नेहरा बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हैं। युवराज अभी चोट से उभर रहे हैं और आज शाम को उनका फिटनेस टेस्ट होगा। हम युवी को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका देंगे।  

38 वर्षीय नेहरा 6 मई को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स के लिए बाकी बचे लीग मैच नहीं खेले। जांच के बाद पता चला कि उनके हैमस्ट्रिंग में परेशानी है। लेकिन फ्रेंजाइजी को उम्मीद थी की उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज नेहरा प्लेऑफ से पहले इससे उभर जाएंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   

आपको बता दें कि पिछले साल नेहरा की हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि यह नई चोट हैं। वह चोट नहीं है जिसका नेहरा ने ऑपरेशन कराया था। 

 

इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के खेलने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। 8 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान युवराज सिंह की अंगुली में चोट आई थी। जिसके बाद वह गुजरात लायंस के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। एलिमिनेटर से पहले युवी का फिटनेस टेस्ट होगा उसके बाद ही उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर फैसला होगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप   


Saurabh

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें