दिलीप ट्रॉफी में अशोक डिंडा का इस अंदाज में दिखा कमाल, राहुल द्रविड़ की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
दिलीप ट्रॉफी ()

28 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिलीप ट्रॉफी 2017 के फाइनल में इंडिया रेड के गेंदबाज अशोक डिंडा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान इंडिया ब्लू के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अपने बल्लेबाजी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

अशोक डिंडा दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में अबतत 7 दफा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं। ऐसा करने में अशोक डिंडा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। महान राहुल द्रविड़ भी दिलीप ट्रॉफी में 20 मैच की 34 पारियों में 7 पारी में डक पर आउट हुए थे।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

राहुल द्रविड़ के अलावा बुड़ी कंधारन भी दिलीप ट्रॉफी में 7 पारी में डक पर आउट हुए हैं। वैसे दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना, अशोक मांकड और नरेंद्र हिरवानी के नाम है। ये तीनों महान खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में 8 पारी में डक का शिकार हुए हैं। देखिए हरभजन सिंह की खूबसूरत वाइफ को, बला की खूबसूरत हैं

नोट - यह रिकॉर्ड 27 सितंबर 2017 तक का है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें