'विराट कप्तान होते तो भारत ऑस्ट्रेलिया में ना जीत पाता', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान

Updated: Sat, Feb 06 2021 13:38 IST
Image Credit: Cricketnmore

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जो कारनामा किया उसकी तारीफ अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय टीम ने विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। लेकिन भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर एक सनसनीखेज़ बयान देकर हैरान कर दिया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने कहा है कि अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में चारों टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करते तो भारत टेस्ट सीरीज कभी नहीं जीत पाता।

मल्होत्रा ने एक वैबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से भारतीय टीम का नेतृत्व किया था उसके बाद विराट कोहली पर थोड़ा दबाव होगा। हालांकि, अजिंक्य खुद एक बहुत ही लो- प्रोफ़ाइल वाले क्रिकेटर हैं और विराट कोहली वैसे भी सुपरस्टार हैं।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'सच यह है कि विराट कप्तान हैं और यह उनकी टीम है। कहीं न कहीं जो टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही थी वो भारतीय टीम थी। अब, यह टीम विराट की टीम है। तो यह एक बड़ा अंतर है। उस टीम में ग्यारह लोग थे, वो सभी एक दूसरे के लिए मौजूद थे। उन्होंने वो अविश्वसनीय काम करके दिखाया, जो अगर विराट होते तो शायद ना हो पाता क्योंकि मैंने कभी विराट के साथ अश्विन या चेतेश्वर पुजारा को नहीं देखा था।'

अशोक मल्होत्रा ​​ने कहा, "वह उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, जबकि, अजिंक्य रहाणे एक सामान्य व्यक्ति थे, जो अग्रणी थे और वो सभी उनके आसपास थे और इसीलिए भारत ने जीत हासिल की।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें