भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए एशटन एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:35 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ छह जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिए आज बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। एगर को ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में जोड़ा गया है जिसने आज यहां भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के ड्रा होने के बाद 2-0 की बढ़त से कामनवेल्थ बैंक बोर्डर गावस्कर ट्राफी अपने नाम की।

जरूर पढ़ें : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में लगातार छठी हार से बचा भारत

वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के इस स्पिनर ने 2013 एशेज श्रृंखला में ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। इस 19 वर्षीय क्रिकेटर ने तब पहली पारी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए थे और दिवंगत फिलिप ह्यूज के साथ अंतिम विकेट के लिए रिकार्ड 163 रन की साझेदारी की थी।
 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा ‘‘हम देखेंगे कि विकेट कैसा है और फिर फैसला करेंगे।’’ एगर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को एससीजी में स्पिन विभाग में नाथन लियोन का विकल्प भी देंगे। टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिशेल मार्श चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

टीम इस प्रकार है- स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वाटसन, शान मार्श, जो बर्न्‍स, ब्रेड हैडिन, मिशेल जानसन, रेयान हैरिस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल और एशटन एगर।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें