Advertisement
Advertisement
Advertisement

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार छठी हार से बचा भारत

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट को ड्रा कराकर मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर अपनी टीम

Advertisement
Melbourne Cricket Ground
Melbourne Cricket Ground ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 12:06 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट को ड्रा कराकर मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर अपनी टीम को लगातार छठी हार से बचा लिया। एक समय 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के छह विकेट 142 रनों पर झटक लिए थे लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपना विकेट बचाए रखा। एमसीजी पर आज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मेजबान कप्तान स्टीवन स्मिथ ने जब हाथ मिलाकर मैच खत्म करने का फैसला किया, तब भारत ने छह विकेट पर 174 रन बना लिए थे। लक्ष्य उससे कोसों दूर था। चार ओवर और फेंके जाने थे। लिहाजा मेजबान टीम को भी लगने लगा कि अब उसके लिए चार विकेट झटकना मुश्किल है क्योंकि गेंदबाजों को विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 12:06 AM

जरूर पढ़े : 99 रन पर आउट होकर मार्श ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Trending

खेल समाप्ति की घोषणा के वक्त धोनी विकेट पर ही थे और 39 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बना चुके थे। रविचंद्रन अश्विन 34 गेंदों पर आठ रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे । दोनो ने सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे।

इस मैदान पर भारत 29 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा। इससे पहले 1985 में भारत ने मेजबान टीम को बराबरी पर रोका था। उससे पहले 1981 में भारत इस मैदान पर अंतिम बार जीता था। 1985 के बाद से भारत ने इस मैदान पर छह में से पांच मैच गंवाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement