वॉर्नर-हेजलवुड के बाद एश्टन एगर भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, इस कारण अचानक लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

Updated: Wed, Feb 22 2023 12:25 IST
Image Source: BCCI

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए एगर अपने वतन वापस जा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

एगर पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन को उनसे ऊपर तरजीह दी। अपने बच्चे के जन्म के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे स्पिनर मिचेल स्वेपसन तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चोट के कारण डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। हालांकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट हैं औऱ तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 2 मार्च को शेफील्ड शील्ड का मैच खेलेंगे और 8 मार्च को 50 ओवर के टूर्नामेंट मार्श कप का फाइनल मैच। मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उनके भारत लौटने की उम्मीद है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एगर के नाम ही है। उन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि चार मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-0 से पीछे चल रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहेनमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें