IndvAUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एश्टन टर्नर करेंगे डेब्यू, जानिए संभावित प्लेइंग XI

Updated: Sat, Mar 02 2019 12:58 IST
Twitter

2 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेले जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनर एश्टन टर्नर को डेब्यू करने का मौका मिला है। स्कोरकार्ड

एश्टन टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने डेब्यू कैप पहनाया है। एश्टन टर्नर की बात करें तो अबतक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और साथ ही 39 फर्स्ट क्लास मैच भी खुल चुके हैं।

यह वनडे मैच एरोन फिंच के वनडे करियर का 100वां वनडे मैच होने वाला है।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज 2- 0 से जीतने में कामयाबी पाई है। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें