BREAKING: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले यह खिलाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती,इसे मिला मौका

Updated: Thu, Jan 10 2019 10:10 IST
Twitter

10 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंर मिचेल मार्श बीमार होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके बैकअप के तौर पर एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है। 

मार्श को पेट की तकलीफ के चलते पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, कोच जस्टिन लेंगर ने इस पुष्टि की। 

टर्नर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और जरुरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह करीब दो साल से टीम से बाहर थे। 

वहीं खराब फॉर्म में चल रहे मार्श को सिलेक्टर्स ने टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्हें भारत के खिलाफ वनडे टीम में तो मौका मिला, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया है। 

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें