ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स का खेमा इस कारण मना रहा है जश्न
11 मार्च। पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
एश्टन टर्नर ने ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय टीम से जीत छिन ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर को चेस करने में सफलता पाई।
एश्टन टर्नर ने अपने 84 रनों की पारी में 43 गेंद का सामना किया और साथ ही 5 चौके और 6 छक्के जमाए। एश्टन टर्नर को उऩकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि मैच के बाद भारत के पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने ट्विट कर राजस्थान रॉयल्स की टीम को बधाई दी। गौरतलब है कि एश्टन टर्नर को रासस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में केवल 50 लाथ रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए यह फायदे का सौदा है। आईपीएल 2019 का आगाज होने ही वाला है उससे पहले एश्टन टर्नर ने तूफानी पारी खेल आईपीएल 2019 के आगाज का शंखनाद कर दिया है।