अश्विन का चौतरफा कमाल, सचिन समेत सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़कर किया बड़ा कारनामा

Updated: Mon, Aug 22 2016 22:42 IST

22 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच बारिश के खलल के कारण ड्रा घोषित कर दिया गया। एक तरफ जहां भारत की टीम ने सीरीज को 2- 0 से अपने नाम कर लिया तो वहीं दूसरी ओर भारत को अपनी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवानी पड़ी। BREAKING: एबी डी विलियर्स का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चुके मिस्बाह उल हक

हालांकि भारत को एक और ये निराशा से जुझना पड़ा लेकिन भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने कमाल करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

ऐसा करते ही अश्विन ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पाने वाले में अश्विन अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने अबतक 6 दफा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था। मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल

सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 5 दफा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके थे। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में सचिन के बराबर 5 बार ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में कर चुके थे। भारत के इस गेंदबाज को खेलने से कांपते थे एडम गिलक्रिस्ट

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन के नाम हैं, उन्होंने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार यानि 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। दूसर नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान ऑल राउंडर जैक कैलिस हैं, उन्होंने 9 दफा ऐसा कारनामा कर दिखाया है। मिलिए क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ से, खूबसूरत देखकर दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें