Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल

21 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 2 विकेट चटका लिए हैं। आज के

Advertisement
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 21, 2016 • 05:55 PM

21 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 2 विकेट चटका लिए हैं। आज के मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, स्टॉर्क वनडे मैचों में सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज वन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सक्लैन मुश्ताक के नाम था। खुद धोनी ने माना, कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बननें के सही हकदार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 21, 2016 • 05:55 PM

मिचेल स्टार्क ने ऐसा कारनामा52वें मैच में किया है तो वहीं सक्लैन मुश्ताक ने वनडे में 100 विकेट चटकाने में 53 वनडे मैच खेले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड हैं जिनके नाम 54 मैच में 100 वनडे विकेट दर्ज हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ने ऐसा कारनामा 55वें मैच में किया था ।तो वहीं भारत के तरफ से सबसे तेज 100 वनडे विकेट चटकाने का कारनामा इऱफान पठान के नाम है, पठान ने 59 मैच में 100 वनडे विकेट झटके थे। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने ऐसा कर लगभग 20 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया है। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

वैसे यदि हम बात करे सबसे तेजी से 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मैंडिस के नाम हैं, केवल 19 वनडे मैच में मैंडिस ने ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया था। इसके अलावा वनडे में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के सक्लैन मुश्ताक के नाम हैं।  इस दिग्गज बल्लेबाज ने गुस्से में आकर किया ऐसा जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था

सक्लैन मुश्ताक ने वनडे क्रिकेट में 150वां शिकार 78 वनडे मैच में किया था। इसके अलावा सक्लैन मुश्ताक ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट चटकाने का भी कारनामा किया है। सक्लैन मुश्ताक ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट वनडे में चटकाए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement