भारतीय क्रिकेट को मिला नया जोड़ीदार: कुंबले और हरभजन के बाद बनेगी अश्विन और सर जडेजा की जोड़ी

Updated: Sat, Sep 24 2016 17:59 IST
भारतीय क्रिकेट को मिला जोड़ीदार: कुंबले और हरभजन के बाद बनेगी अश्विन और सर ज ()

24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम केवल 262 रन पर समेटने में अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। एक तरफ जहां जडेजा ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं अश्विन ने 93 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा ने किया कमाल, लपका ऐसा कैच जिसको लेना था असंभव

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अबतक पांचवी वार 5 विकेट चटकाया। इसके साथ ही जडेजा ने ऐसा कारनामा अपनी गेंदबाजी से कर कमाल कर दिया।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने अबतक साथ में 12 टेस्ट मैच खेले हैं दोनों ने मिलकर कानपुर टेस्ट तक कुल 129 विकेट चटकाए हैं। जिसमें अश्विन ने 70 विकेट तो वहीं 59 विकेट रविंद्र जडेजा ने झटके हैं।

READ ALSO इस टीम से कोहली और रोहित शर्मा बाहर, धोनी की वापसी

इस आंकड़े से साफ हो गया है कि अश्विन और जडेजा मिलकर कुंबले और हरभजन की जोड़ी की भरपाई बखुबी कर रहे हैं।

वैसे कुबंले और हरभजन की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैचों में कुल 501 विकेट झटके हैं। अनिल कुंबले ने साल 2008 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद से भारत की टीम एक ऐसे स्पिनर जोड़ी की तलाश में थी जो भज्जी और कुंबले की इस खतरनात जोड़ी की भरपाई कर सके।

हालांकि इतनी जल्द ये कहना ठीक नहीं होगा लेकिन जिस तरह से अश्विन और जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं उससे कहीं ना कहीं कयास लग रहे हैं कि जल्द ही भारत को एक सफलतम जोड़ी मिलने वाली है।

 जडेजा और अश्विन के पिछले 10 टेस्ट मैचों में ..

भारत में खेले पिछले 10 टेस्ट मैचों में कुल 122 विकेट चटकाए हैं । आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अश्विन के मुकाबले कम ओवर गेंदबाजी की है और साथ ही टेस्ट मैचों में जडेजा का स्ट्राइक रेट 48.9 का है और साथ ही जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से अश्निन के मुकाबले बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान किया है। अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में इकोनॉमी जहां 2.91 का है वहीं जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में इकोनॉमी 2.24 का रहा है।

PHOTOS: भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी चांद सी खूबसूरत बेटी, देखिए यह खास फोटो

दोनों जोड़ी ने 6 टेस्ट मैचों में बराबर विकेट लिए हैं जो कमाल की बात है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें