अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर कायम

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:13 IST

दुबई/नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। भारत ने भले ही पिछले तीन से ज्यादा महीने में टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर बरकरार हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की बादशाहत जारी है। अश्विन के 19 टेस्ट में 104 विकेट और 788 रन हैं, वह आल राउंडर की सूची में वर्नोन फिलैंडर के पीछे हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने भी टेस्ट बल्लेबाजों की तालिका में भारतीय ध्वज ऊंचा रखा है, सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज तीन पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष दस में अपना स्थान बरकरार रखा है जिसमें पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स काबिज हैं।
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली जीत में छह विकेट हासिल करने से किवी गेंदबाज टिम साउथी को तीन पायदान का फायदा हुआ जिससे वह गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। साउथी ने 32 टेस्ट में 118 विकेट चटकाये हैं और 879 रन बनाये हैं। वह आल राउंडर रैंकिंग में भी एक पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम है, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें काबिज हैं। भारत पांचवें स्थान मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें