अश्विन से कूड़ेदान की तरह व्यवहार किया गया-क्रो

Updated: Fri, Feb 06 2015 23:48 IST

नाटिंघम/नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को टीम प्रबंधन द्वारा भारतीय टीम से बाहर रखने की कड़ी आलोचना करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा कि इस ऑफ स्पिनर से कूड़ेदान की तरह व्यवहार किया गया है।

क्रो ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा कि कोई बतायेगा कि आर अश्विन अब दर्शक क्यों है? सही बात कहूं तो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बाद वह इस भारतीय टेस्ट टीम में चौथे खिलाड़ी के लिये मेरी स्वत: पसंद होता। वह एक बैंकर है लेकिन फिर भी उससे एक लुटेरे की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उससे कूड़ेदान की तरह बर्ताव किया जा रहा है, उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। इसके बजाय, स्टुअर्ट बिन्नी को बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी समझा जा रहा है।

क्रो ने अपने कालम में रविंद्र जडेजा की बायें हाथ की स्पिन की आलोचना करने से भी गुरेज नहीं किया और उनकी गेंदबाजी को साधारण करार दिया। न्यूजीलैंड के इस 51 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने 77 टेस्ट और 143 वनडे खेले हैं, उन्होंने कहा कि भारत के पास इंग्लैंड की इस लड़खड़ाती टीम पर दबदबा बनाने का बढ़िया मौका है। ऐसा करने के लिये उन्हें हर विभाग को कवर करना होगा। सामान्य तौर पर, स्पिन भारत की सबसे पहली चीज होगी, लेकिन अगर रविंद्र जडेजा को आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर समझते हो तो ऐसा मुमकिन नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें