Asia Cup 2022: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था

Updated: Fri, Aug 12 2022 08:31 IST
Kuldeep Yadav (Image Source: Google)

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

मोहम्मद शमी(Mohammed Shami)

स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण एशिया कप मिस कर चुके हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था। शमी के टीम से जुड़ने से पेस अटैक को अनुभव के साथ मजबूती मिलती जिसका फायदा टीम को होता।

आईपीएल 2022 के दौरान मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जिसके दौरान उन्होंने टीम के बॉलिंग अटैक को लीड किया और 16 मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए। यही वज़ह से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था।
 
संजू सैमसन(Sanju Samson)

संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज़ है, जो कि टीम के लिए जरुरत के अनुसार किसी भी नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

सैमसन एशिया कप से पहले लगातार ही भारतीय टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जैसे बड़े मंच पर सैमसन को अजमाया जा सकता था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें सेलेक्ट नहीं किया।

कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav)

वेस्टइंडीज टूर के आखिरी टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी, जिसके बाद कुलदीप ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा। इस मैच में कुलदीप ने 4 मुकाबलों में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और एक मेडन ओवर भी किया।

गौरतल है कि कुलदीप ने आईपीएल 2022 में 14 मुकाबलों में 21 विकेट चटकाएं थे, वहीं इंटरनेशनल लेवल में वह टी-20 फॉर्मेंट में अब तक 24 मुकाबलों में 41 विकेट चटका चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें