Asia Cup 2023: श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच बारिश में धुला तो कौन खेलेगा भारत के खिलाफ फाइनल, जानें पूरा समीकरण

Updated: Wed, Sep 13 2023 11:47 IST
Image Source: Google

Asia Cup 2023 Final Qualification Scenarios: भारत ने मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेले एशिया कप 2023 के अपने सुपर फोर मैच में 213 रन का डिफेंड करते हुए रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है। सुपर 4 मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम दसवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। 

कुलदीप यादव ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जिससे श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए युवा वेल्लालागे ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया और 5 विकेट लेने के साथ नाबाद 42 रन की पारी भी खेली। जिसके चलते टीम के हारने के बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

श्रीलंका औऱ पाकिस्तान से हार चुकी बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अब फाइनल के एक स्थान के लिए गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं भारत अपना आखिरी सुपर 4 मैच बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगा। 

बता दें कि एशिया कप के इतिहास में कभी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।

भारत की टीम सुपर 4 टेबल में 2 जीत के साथ सबसे ऊपर हैं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान को एक जीत औऱ एक हार मिली है, लेकिन बेहतर रनरेट के चलते श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से आगे है। श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीम को एक-एक पॉइंट मिलेगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी। 

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ मिली 228 रनों की विशाल हार के कारण पाकिस्तान का रनरेट सुपर 4 स्टेज में सबसे खराब है। -1.892 रनरेट के साथ पाकिस्तान टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका का रनरेट -0.200 है, इसलिए अगर मैच बारिश के कारण पूरा नहीं होता तो श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें