IND vs PAK Stats Preview: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में बन सकते हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-बाबर इतिहास रचने के करीब

Updated: Fri, Sep 01 2023 15:24 IST
Image Source: Google

India vs Pakistan stats Preview: चिर-प्रतिद्वंदी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 238 रनों से हराया था।

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs Pakistan Head to Head Record)

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 132 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, वहीं 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। वहीं सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की बात की जाए तो भारत इसमें आगे हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 13 बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 1 बारिश की भेंट चढ़ा। भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे मजबूत टीम रही है। वनडे फॉर्मेट में भारत 6 बार और पाकिस्तान सिर्फ 2 बार चैंपियन बनी है।

बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स (India vs Pakistan Stats Preview)

विराट के 13000 रन

विराट कोहली अगर इस मैच में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में उनके 13000 रन पूरे हो जाएंगे। इस फॉर्मेट में अब तक 4 खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली के पास सबसे तेज 13000 रन पूरे करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 321 पारियां खेली थी। वहीं कोहली अब तक 265 पारियों में 12898 रन बना चुके हैं।

बाबर के 20 शतक

बाबर आजम अगर शतक जड़ते हैं तो वनडे में सबसे तेज 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 108 पारियों में यह कमाल किया था। बाबर अब तक 102 वनडे पारियों में 19 शतक जड़ चुके हैं। 
इसके अलावा पाकिस्तान के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सईद अनवर (20 शतक) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

रविंद्र जडेजा 200 विकेट

रविंद्र जडेजा को वनडे क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 6 विकेट की दरकार है। जडेजा अब तक 177 मैच की 171 पारियों मे 194 विकेट ले चुके हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट 7 गेंदबाज ही हासिल कर पाए हैं। 

रोहित शर्मा के 10000 रन

रोहित शर्मा को वनडे में 10000 रन पूरे करने के लिए 163 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने ही भारत के लिए वनडे में इस आंकड़े को छूआ है। 

शाहीन अफरीदी के 250 विकेट

Also Read: Cricket History

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 250 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट के जरूरत है। ऐसा करने वाले वह पाकिस्तान के 16वें गेंदबाज बनेंगे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें