पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल को लेकर किया बड़ा ऐलान, यहां होगा पहला मैच

Updated: Mon, Jul 17 2023 20:12 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बहुत बड़ी खबर आयी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मीडिया रिलीज में जानकारी दी गयी है कि एशिया कप के 2023 एडिशन के शेड्यूल की घोषणा इस सप्ताह के दौरान किए जाने की संभावना है। रिलीज में यह भी जानकारी दी गयी है कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट का का पहला मैच खेलेगा। आपको बता दे कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। 

पीसीबी की रिलीज में कहा गया कि, "पिछले महीने, यह फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने भी स्पष्ट कर दिया था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रेवल नहीं करेगा। शनिवार, 15 जुलाई को एशिया कप 2023 के शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए पीसीबी और एसीसी अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई।"

इस सप्ताह के दौरान एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा होने की संभावना है। पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा, पीसीबी, कार्यक्रम के मेजबान के रूप में, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशिया कप के पूरे कार्यक्रम को लेकर फैसला आईसीसी बोर्ड, समिति की बैठकों और दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 10 से 13 जुलाई तक हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस में लिया गया था। आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए वूमेंस और मेंस टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि सहित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पीसीबी की मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष जका अशरफ भी मौजूद थे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

एशिया कप 2023 में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक ग्रुप में भारत, नेपाल और पाकिस्तान है। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर चार स्टेज में आगे जाएंगी। आपको बता दे कि पिछला एशिया कप श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें