Asia Cup 2023: पथिराना की शानदार गेंदबाजी और असलंका- समरविक्रमा के अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

Updated: Thu, Aug 31 2023 22:29 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने मथीशा पथिराना की शानदार गेंदबाजी और असलंका- समरविक्रमा के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। ये श्रीलंका की लगातार 11वीं वनडे जीत है। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो ने भी अर्धशतकीय पारी खेलनी थी लेकिन वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर ढेर हो गयी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। उन्होंने 122 गेंद में 7 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हृदोय ने 41 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 59 (80) रन की साझेदारी की। 

शान्तो और हृदोय के अलावा बांग्लादेश का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मथीशा पथिराना ने अपने नाम किये। ये वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा 2 विकेट महीश तीक्षणा ने लिए। दुनिथ वेल्लागे, दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने मैच को 39 ओवर में 5 विकेट खोकर और 165 रन बनाकर जीत लिया।  टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन चरित असलंका ने बनाये। उन्होंने 92cगेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 62* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 77 गेंद में 6 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। असलंका और समरविक्रमा ने 78 (119) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान शाकिब अल हसन ने लिए। एक-एक विकेट तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और महेदी हसन को मिला। 

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान। 

Also Read: Cricket History

श्रीलंका की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें