Asia Cup Final: 8 विकेट से जीता भारत, रेणुका सिंह ने तोड़ी श्रीलंका की कमर

Updated: Sat, Oct 15 2022 15:22 IST
Asia Cup Final

Asia Cup Final: महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिक्सत देते हुए खिताब जीत लिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली वहीं हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब: 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीं टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट महज 35 रन पर गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 5 रन बनाए वहीं जेमिमा रोड्रिक्स 2 रन बनाकर आउट हुईं।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही हड़बड़ी में दिखी। कप्तान चामरी अटापट्टु समेत दो खिलाड़ी शुरुआत में ही रनआउट हुए। आलम ये रहा कि 8.3 ओवर में महज 25 रन पर उनके 7 विकेट गिर गए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन 10वें नंबर पर बैटिंग करने आईं Ranaweera ने (नाबाद 18) बनाए। आखिरी विकेट के लिए Achini Kulasuriya के साथ उन्होंने 22 रनों की साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें: रोजर बिन्नी: पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर, बेटे स्टुअर्ट का नाम आते ही छोड़ देते थे सेलेक्शन मीटिंग

रेणुका सिंह ने की शानदार गेंदबाजी: तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपनी स्विंग और रफ्तार से पावरप्ले में श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़कर रख दी। रेणुका की दमदार गेंदबाजी ही थी जिसके चलते श्रीलंकाई टीम पावरप्ले में सिर्फ 16 रन बना पाई और 5 विकेट गंवा बैठी। रेणुका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। रेणुका के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और स्नेह राणा ने 1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें