एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान और हांगकांग की टीम होगी आमने- सामने, यहां होगा लाइव टेलीकास्ट

Updated: Sun, Sep 16 2018 13:40 IST
Twitter

16 सितंबर। एशिया कप 2018 के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम हांग- कांग के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान की टीम के जीतने के आसार ज्यादा हैं। 

आपको बता दें कि वनडे में पाकिस्तान और हांग-कांग के बीच अबतक केवल 2 मैच खेले गए हैं दोनों दफा पाकिस्तान की टीम मैच जीतने में सफल रही है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

साल 2004 के एशिया कप में पाकिस्तान ने हांग- कांग को 173 रन से हराया था तो वहीं साल 2008 में पाकिस्तान के हाथों हांग- कांग की टीम को 155 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), असिफ अली, शदाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद अमीर, उस्मान खान शिनवारी

हांग-कांग की टीम ने क्वालीफाई राउंड में गजब का परफॉर्मेंस कर एशिया कप में क्वालीफाई किया है। ऐसे में क्रिकेट के जानकार इस बात की उम्मीद लगाए हुए हैं कि हांगकांग की टीम शायद कोई उलटफेर कर दें।

हांग-कांग की संभावित प्लेइंग इलेवन

निजाकट खान, अंशुमन रथ (कप्तान), बाबर हयात, किन्चित शाह, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, ऐजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नादीम अहमद

यहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत के समयनुसार शाम 5 बजे से मैच का लाइट टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/HD पर होगा।

 इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर देख सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें