'कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़, उसकी गेंदबाजी नहीं खेलना चाहेगी', गौतम गंभीर हुए इस गेंदबाज के फैन
SA vs IND 2021-22: इंडियन टीम ने केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम को अपनी आग उगलंती गेंदबाजी के दम पर 210 रनों पर ही समेट दिया और मैच में 13 रनों की लीड हासिल कर ली। इस दौरान बुमराह ने साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन की तरफ चलता किया, लेकिन मैच में टीम की पकड़ मजबूत स्विंग किंग मोहम्मद शमी ने करवाई, जब उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शमी के बारे में कहा कि कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, उन्हें नहीं खेलना चाहेगा।
मोहम्मद शमी ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है, केपटाउन टेस्ट में भी उन्होंने दो विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए बल्ले से कमाल करने वाले टेम्बा बवुमा(28) का विकेट चटकाया और विकेटकीपर काइल वेरेनने(0) को भी पेवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने ये दोनों ही विकेट एक ही ओवर में हासिल किये और अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम कोशिश करने के बावजूद इनिंग में वापसी नहीं कर पाई।
गौतम गंभीर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि 'शमी ने पूरे दिन बल्लेबाजों को डराने से ज्यादा उनके लिए मुश्किले पैदा की है। उन्होंने ऐसा लगभग पूरी सीरीज में किया है। शमी ने जिस लाइन पर बॉलिंग की है उन्होंने बल्लेबाजों से कठिन सवाल किये है।' उन्होंने आगे कहा 'किसी भी टॉप बल्लेबाज से पूछो, वो उन्हें खेलना नहीं चाहेगा। उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी करीब गेंदबाजी की है और वहां से उन्हें मूवमेंट मिला तो बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे लगे है।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि शमी और बुमराह किसी भी बल्लेबाज को चुनौती देते रहेंगे, मेरे लिए शमी इस समय रेड बॉल के क्रिकेट के बेस्ट गेंदबाज है।