ASL vs WOG, LLC 2023 Dream 11 Team: 4 ऑलराउंडर 3 पेसर टीम में करें शामिल, पिच का औसत स्कोर 160 रन

Updated: Mon, Mar 13 2023 16:34 IST
ASL vs WOG, LLC Match 3rd

Asia Lions vs World Giants, LLC 2023 Dream 11 Team

लीजेंड्स लीग 2023 का तीसरा मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच सोमवार (13 मार्च) को खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है। वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस अपना पिछला मुकाबला जीतकर एक दूसरे के साथ भिड़ने वाली है।

इस मुकाबले में शेन वॉटसन पर दांव खेला जा सकता है। वॉटसन टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले मैच में वॉटसन ने 171.87 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वह गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, लेकिन इंडिया महाराजास के खिलाफ उन्हें गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिला था। उपकप्तान के तौर पर एरोन फिंच, मिस्बाह उल हक या सोहेल तनवीर को चुना जा सकता है।

ASL vs WOG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, 13 मार्च, 2023
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा

ASL vs WOG: Pitch Report

यह मुकाबला वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी रहती है, वहीं नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज़ों के लिए भी अच्छी मदद होगी। इस ग्राउंड का औसत स्कोर 160 रन रहा है।

यहां पिछला मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला गया था जिसमें दोनों ही टीमों ने 160 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। वर्ल्ड जायंट्स ने मैच 2 रनों से जीता था।

ASL vs WOG: Where to Watch?

लीजेंड क्रिकेट लीग के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस  Disney+ Hotstar और Fancode पर इन्जॉय कर सकते हैं।

Asia Lions vs World Giants Dream Team

विकेटकीपर - उपुल थरंगा
बल्लेबाज- एरोन फिंच, रॉस टेलर, मिस्बाह-उल-हक
ऑलराउंडर - शेन वॉटसन (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, थिसारा परेरा, अब्दुल रज्जाक
गेंदबाज - ब्रेट ली, टीनो बेस्ट, सोहेल तनवीर (उपकप्तान)

Asia Lions Probable Playing XI

तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), पारस खड़का, थिसारा परेरा, अब्दुल रज्जाक, इसुरु उदाना, अब्दुर रज्जाक, सोहेल तनवीर

World Giants Probable Playing XI

एरोन फिंच (कप्तान), क्रिस गेल, शेन वॉटसन, जैक कैलिस, रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, ब्रेट ली, मोंटी पनेसर, क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें