दिल्ली कैपिटल्स की लग गई लॉटरी, बॉलर समझकर 8.40 करोड़ में खरीदा लेकिन खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर जड़ दिया धमाकेदार शतक

Updated: Fri, Jan 09 2026 13:56 IST
Image Source: Google

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में जम्मू और कश्मीर की टीम एक समय बेहद मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी। हैदराबाद के खिलाफ 269 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने सिर्फ 78 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे और ड्रेसिंग रूम से हालात निराशाजनक दिख रहे थे ऐसे में जीत की उम्मीद लगभग खत्म सी लग रही थी लेकिन तभी मैदान पर आए आकिब नबी, जिनके इरादे कुछ और ही थे।

29 साल के आकिब नबी ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला लिस्ट-ए शतक जमाया और जम्मू-कश्मीर को एक यादगार जीत दिला दी। जब नबी बल्लेबाज़ी करने आए, तब सिर्फ चार विकेट बाकी थे लेकिन उन्होंने हालात से घबराने के बजाय धैर्य के साथ खेलना चुना। उन्होंने आखिरी तक क्रीज पर टिके रहने का फैसला किया और जैसे-जैसे रन बनते गए, टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ता गया।

नबी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 82 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर को 3 विकेट से यादगार जीत भी दिला दी। इस दौरान नबी ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की भी जमकर कुटाई की। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा है और उन्होंन आईपीएल सीजन से पहले ही दिखा दिया है कि वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच के बाद बातचीत में नबी ने कहा कि उन्होंने कभी स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया। उनका पूरा फोकस बस गेंद को समझने और सही शॉट खेलने पर था। उनके मुताबिक, जब टीम लक्ष्य के करीब पहुंचने लगी, तभी उन्हें लगा कि ये मुकाबला जीता जा सकता है। हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत में बाउंसरों से जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाज़ों को परेशान किया था। पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था, जिससे टॉप ऑर्डर जल्दी ढह गया। हालांकि, जब तक नबी क्रीज पर आए, तब तक तेज़ गेंदबाज़ काफी ओवर डाल चुके थे और बीच में स्पिन गेंदबाज़ों को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया। इसी का फायदा नबी ने उठाया और खुद को जमाने का मौका पाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें