कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले इस दिग्गज गेंदबाज से मिली खास सलाह

Updated: Sun, Nov 18 2018 14:36 IST
Twitter

18 नवंबर। 21 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम  पहला टी-20 मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद  भारत को 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज को लकेर कुलदीप यादव काफी उत्साहित हैं। कुलदीप यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वो पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं।

ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले महान शेन वार्न से बात की और उनसे टिप्स ली। शेन वार्न ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर मिलने की बात कही और ये भी कहा कि गेंदबाजी करते वक्त ज्यादा नहीं सोचे और नॉर्मल गेंद करें।

शेन वार्न ने कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने के दौरान एंगल चेंज कर गेंदबाजी करने की सलाह दी है। कुलदीप यादव ने कहा है कि वो शेन वार्न को काफी पसंद करते हैं और उनसे हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

कुलदीप यादव ने अपने बयान में कहा कि वो कुकाबुरा गेंद से गेंदबाजी करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें