अश्विन की खुशी देखकर पत्नी हुईं इमोशनल, कहा-'10 सालों में पहली बार देखा है पति को ऐसे'

Updated: Wed, Dec 30 2020 11:39 IST
Ravichandran Ashwin (image source: google)

AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने कंगारूओं को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया है। इस जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई और पति के पोस्ट पर एक इमोशनल कमेंट किया है।

अश्विन ने मैच के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में रविचंद्रन अश्विन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑर्नस बोर्ड के पास खड़े थे। इस शानदार तस्वीर पर कमेंट करते हुए अश्विन की पत्नी ने लिखा, 'अश्विन ने कई टेस्ट मैच खेले और उसमें जीत दर्ज की है। मैंने हर मैच के बाद उन्हें देखा है या उनसे बातचीत की है।'

अश्विन की पत्नी ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें इतना खुश, संतुष्ट और रिलैक्स आज तक नहीं देखा। बीते 10 सालों में इतनी मुस्कुराहट के साथ उनकी आंखों में इतनी चमक मुझे कभी नहीं दिखाई दी थी।' वहीं अश्विन ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा  'जब आपकी पीठ दीवार के पीछे होती है, तो पीछे झुक जाना चाहिए और दीवार के सहारे का आनंद लेना चाहिए। पूरी टीम को शुभकामनाएं यह काफी शानदार जीत थी।' 

ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे हैं अश्विन: रविचंद्रन अश्विन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 2 टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें