सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा! BGT सीरीज के बीच छोड़ दिया Team India का साथ​​​; अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी​​​​

Updated: Thu, Jan 02 2025 16:27 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Opt Out For Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 5th Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया है।
 
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को रेस्ट देने का फैसला किया है जिसके लिए वो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भी बात कर चुके हैं। उन्होंने इसकी मंजूरी भी मिल गई है जिसके चलते वो अब सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में अब जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे। आपको बता दें कि बुमराह की लीडरशीप में टीम को पर्थ टेस्ट में भी जीत मिली थी।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के लिए मौजूदा BGT सीरीज किसी बुरे सपने की तरह रही है। वो सीरीज में अब तक 5 इनिंग में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। इतना ही नहीं, टेस्ट फॉर्मेट में रोहित की आखिरी हाफ सेंचुरी 11 पारियों पहले और आखिरी सेंचुरी 17 पारियों पहले आई थी। इसके अलावा हाल ही में रोहित की कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सिडनी टेस्ट में अब रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में वापसी करने का मौका मिल सकता है। वो सिडनी टेस्ट में नंबर-3 पर बैटिंग करते नज़र आ सकते हैं, वहीं टीम के ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल की वापसी हो सकती है। आकाश दीप चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें