क्रिकेट के मैदान पर जल्द गूंजेगा 'हिटमैन' का बल्ला, फिटनेस टेस्ट में पास हुए रोहित शर्मा

Updated: Fri, Dec 11 2020 13:28 IST
क्रिकेट के मैदान पर जल्द गूंजेगा 'हिटमैन' का बल्ला, फिटनेस टेस्ट में पास हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma (image source: Google))

AUS VS IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चिकित्सकों द्वारा उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। रोहित शर्मा 19 नवंबर को बेंगलुरु के एनसीए में पहुंचे थे। फिलहाल फिटनेस टेस्ट के दौरान उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है।

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने ANI के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब भविष्य में वह टीम का हिस्सा बनते हैं इसपर फैसला बीसीसीआई और चयन समिति द्वारा तय किया जाएगा।' बता दें कि रोहित शर्मा को आईपीएल सीजन 13 के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी।

चोट के चलते रोहित शर्मा ने आईपीएल के कुछ मैचों को मिस किया था। हालांकि वह प्लेऑफ के मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए थे जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ शामिल हों। रोहित शर्मा ने फिटनेस के चलते टी-20 और वनडे सीरीज न खेलने का फैसला किया था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानी वाली टेस्ट सीरीज में उनका नाम शामिल है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट मैच के साथ होगी। अगर इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ते हैं तो यह निश्चित ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें